जयपुर। बालिकाओं के हौसलों को सलाम करती निर्देशक विपिन तिवारी की राजस्थानी फिल्म लाडली 7 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शन की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन बाद में बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए तारीख आगे बढ़ा दी गई।
अमिताभ व परी की मुख्य भूमिका वाली तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता अजय तिवारी हैं। डीओपी अभय आनंद हैं और संगीत निजाम भाई का है। पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा का दोहरा अंदाज इसमें देखने को मिलेगा। एक तो उनका चिरपरिचत कॉमेडी वाला अंदाज और दूसरा धीर गंभीर। उनके अपोजिट साजिदा खान हैं। संगीता चौधरी एक दबंग महिला के रूप में दिखाई देंगी। शिवराज गूजर, जहीर शेख, विजय लक्ष्मी, मोहन सैनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।