एक और राजस्थानी फिल्म आर्टिस्ट कोरोना की चपेट में
एक और राजस्थानी फिल्म आर्टिस्ट कोरोना की चपेट में
कोरोनावायरस ने फिल्म इंडस्ट्री की तो हालत खराब कर ही रखी है, साथ ही फिल्म मेकर्स आर्टिस्ट और तकनीशियनों को भी अपनी चपेट में लेकर दोहरी मार कर रहा है। अब राजस्थानी सिनेमा के एक और आर्टिस्ट युधिष्ठिर सिंह भाटी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही भाटी ने खुद को 15 दिन के लिए क्वारंटाइन कर लिया है।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक वॉलपेपर दी है उन्होंने लिखा है कि ‘मैं कोरोना पॉज़िटिव हो गया हूं। 15 दिन तक Quarantine हूं। आप सभी मेरे से दूरी बनाए रखें। आप सब का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है। जय माता जी की।’
बता दें कि राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर के नाम से फेमस युधिष्ठिर सिंह भाटी राजस्थानी फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं और कई फिल्मों में अपने खलनायकी तेवरों से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। उनकी बहुत जल्द एक और फिल्म रिलीज होने वाली है बाबुल थारी लाडली । इसमें भी वे मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं।
गौरतलब है कि रमेश तिवारी के बाद युधिष्ठिर सिंह भाटी ही ऐसे कलाकार हैं जो एक विलेन के तौर पर काफी फेमस भी हैं और दर्शकों के चहेते भी हैं।
इससे पहले राजस्थानी फिल्म मेरो बदलो के हीरो महेंद्र गौर कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने भी फेसबुक वॉल पर ही दी थी। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और फिर से काम पर लग गए हैं।