कोरोना का सिनेमा हॉल्स पर फिर अटैक, इटली में आज से बंद हो रहे थिएटर

कोरोना का सिनेमा हॉल्स पर फिर अटैक, इटली में आज से बंद हो रहे थिएटर

कोरोना का सिनेमा हॉल्स पर फिर अटैक, इटली में आज से बंद हो रहे थिएटर

कोरोना का सिनेमा हॉल्स पर फिर अटैक, इटली में आज से बंद हो रहे थिएटर
कोरोना ने आते ही फिल्म इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी थी। एक और जहां कोरोना के चलते सूटिंग्स बंद हो गई थी, वही सिनेमा हॉल बंद होने के कारण फिल्में रिलीज होना भी बंद हो गई थी। एक लंबे अंतराल के बाद अनलॉक हुआ और इसके हर चरण में थोड़ी-थोड़ी छूट मिलने के चलते अब जाकर के सिनेमा हॉल खुलने लगे थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते सिनेमा हॉल फिर से बंद होने लगे हैं।

इटली में आज से सिनेमा हॉल दोबारा से बंद किए जा रहे हैं। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने इस बारे में ट्वीट किया है कि कोरोनावायरस पेंडेमिक के चलते इटली आज से सारे सिनेमा थिएटर बंद करने जा रहा है।

ऐसे में आशंका यही है कि अगर कोरोना इसी तरह से बढ़ता रहा तो अन्य देशों में भी सिनेमा हॉल फिर से बंद किए जा सकते हैं । भारत में तो सिनेमा हॉल अभी बस खुले ही हैं, उसमें भी कई राज्यों में तो अभी भी बंद हैं। ऐसे में बॉलीवुड और अन्य रीजनल फिल्म इंडस्ट्री पर फिर से संकट के बादल मंडरा सकते हैं ।

सिनेमा हॉल बंद होंगे तो कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते एक आशंका यह भी है कि फिर से लोकडाउन लग जाए या सिनेमा हॉल खुले ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *