सांगानेर में हुई राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग, अमिताभ ने तीरंदाजी में भेदा लक्ष्य
Rajasthani movie Bahubali की शूटिंग सांगानेर में हुई, अमिताभ ने तीरंदाजी में भेदा लक्ष्य।
तीतरी प्रोडक्शन की मेगा बजट फिल्म राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग शिकारपुरा स्थित सीएसटी आर्चरी एकेडमी में की गई । इस दौरान एक्टर अमिताभ तिवारी पर विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।
निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म का नायक आदिवासी है और निशानेबाजी
में चैंपियन है । वह स्टेट चैंपियनशिप खेलने आया है। किस तरह से वह इस प्रतियोगिता
के लिए तैयारी करता है और कैसे जीतता है, सीएसटी आर्चरी अकैडमी में इन दृश्यों की शूटिंग
की गई । इस दौरान एकेडमी के स्टूडेंट्स ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता अजय तिवारी हैं । पटकथा
संवाद और गीत विपिन तिवारी ने लिखे हैं। संगीत निजाम खान ने दिया है । डीओपी बलजीत गोस्वामी फिल्म का अंतिम शेड्यूल उदयपुर में होगा, जिसमें महाराणा प्रताप से जुड़े दृश्य अभिनेता श्रवण सागर पर फिल्माए जाएंगे।
फिल्म में अमिताभ तिवारी, श्रवण सागर, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, परी शर्मा, वाणी
दिनेश, संगीता चौधरी और मोनू शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 2021 में रिलीज होगी Rajasthani Bahubali movie.
Rajasthani Film @1988 : बाई चाली सासरिये
एनिमेशन फिल्म धीरा का फर्स्ट लुक जारी, बड़े-बड़े स्टार्स ने किया है इसमें वॉइस ओवर