Telugu Film Thimmarusu का फर्स्ट लुक जारी, 9 दिसंबर को आएगा टीजर
Telugu Film Thimmarusu First Look : तेलुगु फिल्म थिम्मारुसु का फर्स्ट लुक शनिवार को जारी किया गया। इसके साथ ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ करने की डेट का भी अनाउंस किया गया। टीज़र 9 दिसंबर को आउट किया जायेगा। फिल्म में सत्यदेव और प्रियंका जावलकर लीड रोल में हैं।
तेलुगु फिल्म थिम्मारुसु ( Telugu Film Thimmarusu Thimmarusu ) का
फर्स्ट लुक शनिवार को जारी किया गया। इसके साथ ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ करने की डेट
( Thimmarusu Teaser Release Date) का भी अनाउंस किया गया। टीज़र 9 दिसंबर
को आउट किया जायेगा। फिल्म में सत्यदेव और प्रियंका जावलकर लीड रोल में हैं।
शरण कोप्पीसेट्टी ( Sharan Koppisetty ) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के
प्रोड्यूसर महेश कोनेरू ( Mahesh Koneru ) और सरुजन यारबोलू ( Srujan Yarabolu )
हैं। Movie का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सत्यदेव @ActorSatyadev ) ने ट्वीट किया
– सुपर एक्साइटेड टू शो यू फर्स्ट लुक ऑफ़ थिम्मारुसु ऑन दिसंबर 9।
फर्स्ट लुक पोस्टर में सत्यदेव बाइक पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ में एक सूटकेस है।
बाइक स्टार्ट है और लाइट जाली हुई है। नीचे की तरफ कानून की देवी दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें
पहली तेलुगु जोंबी फिल्म अनाउंस, मोशन पोस्टर रिलीज
Kannada film Yuvarathana will released in Telugu