अप्रैल 2013 में रिलीज हुई यह फिल्म राजस्थान व अन्य राज्यों में सफलता पूर्वक दिखाई जा चुकी है
जयपुर. निर्माता राजीव तुलस्यान की शिवरतन तुलस्यान द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म एजुकेटेड बीनणी अब झारखंड में रिलीज होगी। यहां रांची के आइलेक्स सिनेमा हॉल में 4 मार्च को यह फिल्म लगेगी। खास बात यह है कि महिला दिवस के पास ही रिलीज हो रही यह फिल्म बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ ही उसे एजुकेटेड बीनणी बनाने का भी संदेश देती है।
महिला शिक्षा की जबरदस्त पैरवी करने वाली यह फिल्म अप्रैल 2013 में रिलीज हुई थी। अब तक यह राजस्थान व अन्य राज्यों में सफलता पूर्वक दिखाई जा चुकी है। सन्नी अग्रवाल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में बेटे या बेटी का भेद किए बिना सबको पढ़ाने का संदेश दिया गया है। इस फिल्म के संगीत रवींद्र जैन हैं। सन्नी अग्रवाल, दिवाकर भारती, मंजू अग्रवाल, छाया जोशी, रमन अत्रे, ओपी भार्गव, क्यूरी शाह ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।