बेटियों के हौसलों को सलाम करती है लाडली

rajasthani movie ladali poster and promo launch
rajasthani movie ladali poster and promo launch

तीतरी प्रोडक्षन के बैनर तले निर्मित राजस्थानी फिल्म लाडली का प्रोमो व पोस्टर रिलीज

जयपुर। राजस्थानी फिल्म लाडली का प्रोमो व पोस्टर यूनिसेफ के स्टेट चीफ सेम्यूल मेगवांगीज़ व समाज सेवी रवि नैयर ने बेटी दिवस पर गुरूवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में रिलीज किया। इस अवसर पर उन दो बालिकाओं का सम्मान किया गया, जिनका जीवन संघर्ष इस फिल्म की प्रेरणा बना।

निर्माता निर्देषक विपिन तिवारी ने बताया कि  तीतरी प्रोडक्षन के बैनर तले निर्मित यह फिल्म बेटियों के हौंसलों को दर्षाने के साथ ही समाजिक संदेष भी देती है। साथ ही उन्होने बताया कि किस तरह लाडली अभियान के दौरान करीब 40 बालिकाओं से मिलने और उनका संघर्ष जानने के बाद ये फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। फिल्म में पूर्वी राजस्थान की डांग क्षेत्र की भ्रूण हत्या के चलते आई बटियों की कमी के कारण वहां सैकडों की संख्या में उम्र दराज हो रहे कुवांरों की व्यथा भी दर्षाई गई हैं। यह भी बताया गया है कि कैसे वहां पर पारो प्रथा कुवांरो की आस बनी हुई है। फिल्म के सभी गाने बहुत ही अच्छे बन पडे है जो जबान पर चढने वाले है।

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिसेफ के स्टेट चीफ सेम्यूल मेगवांगीज़ ने बटन दबाकर फिल्म का प्रोमों रिलीज किया। इसके बाद  उन्होने फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होने फिल्म के विषय की तारीफ की और कहा कि बेटियों के हौसलों को सलाम करती ऐसी फिल्मों की राजस्थान को जरूरत है। इससे लोगों में जागरूकता आयेगी और वे बेटियों को बेटों जैसा सम्मान देंगे। सेम्यूअल के दिये गये संदेषों को यूनिसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी संजय निराला ने हिन्दी में अनुवाद किया। इस मौके पर फिल्म के ्रकलाकारों ने शूटिंग से जुडे अपने अनुभव मीडिया से साझा किये।

फिल्म के निर्माता अजय कुमार तिवारी है। निर्देषक अषोक चतुर्वेदी, सिनेमेटोग्राफर अभय आनंद है तथा एडिटिंग शैलेन्द्र सिंह ने की है। संगीत निर्देषक निजाम खान, रूपसज्जा संजय सैन व नृत्य निर्देषन घनष्याम महावर का है। फिल्म के प्रचार की कमान अनील सैनी सम्भाल रहे हैं। अमिताभ तिवारी व परी शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। दीपक मीणा, संगीता चौधरी, षिवराज गुर्जर, मोहन सैनी, विजय लक्ष्मी, साजिदा खान, जहीर शेख, अन्नूश्री, राजेष भार्गव, भोला गुर्जर, नेहा, कषिष, बबीता शर्मा, प्रणीता भारद्वाज, गोविन्द शेखावत, धर्मेन्द्र यादव, विनोद तथा बाल कलाकारा अनन्या, वर्धायनी ने फिल्म में महत्वपूर्ण रोल किया है। वही बॉलीबुड के मुस्ताक खान व कोमल ठक्कर भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *