विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने दी फिल्म की यूनिट को शुभकामनाएं
राजस्थानी फिल्म मां के पोस्टर का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक व कलाकारोंको शुभकामनाएं दी व फिल्म की सफलता की कामना की। राज जांगिड़ की मुख्य भूमिका वाली इस पारीवारिक फिल्म का निर्देशन गोपाल कृष्ण योगेश ने किया है।
श्री विश्वकर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व माता मोहिनी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, मां सती पदमा माता ग्रुप, आर बी एंटरप्राइजेज व पदमस् ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता नेमीचंद शर्मा व सुमेरमल सुथार हैं। ओमप्रकाश सुथार सह निर्माता तथा एग्ज्यूक्यूटिव प्रोडुसर आदित्येन्दर शर्मा हैं। गीत रफीक राजस्थानी ने लिखें हैं तथा उन्हें संगीत से सजाया है आसिफ चांदवानी ने। डीओपी बलजीत गोस्वामी व फाइट डायरेक्टर राहुल वर्मा हैं।
निर्माता शर्मा व सुथार ने बताया कि हमने फिल्म में यह संदेश देने की कोशिश की है कि संसार में सबसे बड़ी सेवा माता पिता की सेवा ही है। जवानी में तो वे अपनी संतान के हर सुख-दुख में मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं, लेकिन बुढ़ापे में जब उनके कंधे झुक जाते हैं तब उन्हें अपने बच्चों के प्यार, उनके सहारे की जरूरत होती है।
फिल्म में राज जांगिड, भानी सिंह , क्षितिज कुमार, दीपक मीणा (पन्ना सेपट), दीपेन्दर सिंह, राजेश जांगिड, दिनेश सारंग, मंजुला मेनारिया, रामेश्वर सोनी, युधिष्ठिर सिंह भाटी, एवं राकेश रॉकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी भी फिल्म में मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे। इस अवसर पर विधानसभा सचिव पृथ्वीराज और फिल्म के अन्य कलाकार भी उपस्थित थे।
1 Comment
pawan kumar
(December 4, 2016 - 5:29 am)maa film the best movei off my life