जयपुर। लेखक-निर्देशक मोहसिन खान की नई फिल्म जयपुर जंक्शन के टाइटल सांग की रिकॉर्डिंग माई डियर रिकार्डिंग स्टूडियो में हुई। रैपर आर जे फोर्टी वन के लिखे ‘जयपुर जंक्शन है, अपणा शहर है ’ बोल वाले इस गीत को संगीत दिया है निजाम खान ने।
मोहसिन खान ने बताया कि इस सोंग में हमने जयपुर शहर के अंदाज और यहां के लोगो की लाइफ स्टाइल को बयां किया है। फिल्म की पूरी शूटिंग जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में ही हुई है। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
रिकॉर्डिंग के दौरान नाट्य निर्देशक समीर राज, एसोसिएट डाइरेक्टर जफर एजाज खान, पब्लिसिटी मैनेजर अरमान, कोरियोग्राफर खुर्शीद खान और एक्टर नवीन खींची भी मौजूद रहे।