जयपुर। अभिनेत्री नेहा श्री को खाद्य पदार्थ निर्माता कंपनी एजी प्योर ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। नेहा श्री राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
नेहा श्री ने माटी का लाल मीणा गुर्जर से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने भंवरी, हुकुम, तांडव और कजराली नखराली जैसी राजस्थानी फिल्मों में अभिनय का जादू बिखेरा। इन दिनों वे राजस्थानी के साथ ही भोजपुरी फिल्मों में भी बराबर सक्रिय हैं।
नेहाश्री भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप टेन अभिनेत्रियों में गिनती होती है। अभिनय के साथ ही नेहा श्री ने अब फिल्म निर्माण में भी कदम रख दिया है। उनके बैनर की भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम रिलीज हो चुकी हैं। दूसरी फिल्म राधे रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन व अरविंद अकेला कल्लू हैं।