साहो का नया पोस्टर आया, छाई हुई है यह बॉलीवुड हीरोइन
साहो का नया पोस्टर आया, छाई हुई है यह बॉलीवुड हीरोइन
साउथ के सुपरस्टार प्रभाष की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म साहो का नया पोस्टर आया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें गोली चलातीं सिर्फ श्रद्धाकपूर हैं, जो बड़े ही सॉलिड एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं। इससे पहले जो पोस्टर आया था उसमें अकेले प्रभाष नजर आ रहे थे। एकदम स्टाइलिश अवतार में।
यह भी पढ़ें : बाहुबली ने बताई अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट, शेयर किया पोस्टर
प्रभाष की बाहुबली के बाद यह दूसरी फिल्म होगी जो तमिल, हिंदी और तेलुगू भाषा में एक साथ रिलीज होगी। बाहुबली के दोनों पार्ट्स ने प्रभाष को साउथ के साथ-साथ पूरे देशभर में पोपुलर कर दिया है। उनकी अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में फिल्म का यह नया पोस्टर फेंस की उत्सुकता और जगा रहा है।
बता दें कि प्रभाष की यह नई फिल्म साहो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस फिल्म में प्रभाष के अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं जो इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं।