जयपुर। राजस्थानी फिल्म लाडली सवाईमाधोपुर की सरकारी स्कूलों के बच्चों को बाल सप्ताह के दौरान 17 से 23 नवंबर तक सिनेमाघरों में सुबह 9 बजे वाले शो में निशुल्क दिखाई जाएगी। लाडली एक ऐसी बेटी के हौंसले की कहानी है जो शिक्षा के दम पर अपनी पहचान बनाकर साबित करती है कि लड़कियां किसी मामले में लड़कों से पीछे नहीं।
फिल्म राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से नि:शुल्क दिखाई जाएगी। निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म की पृष्ठभूमि सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर अंचल की है। इसमें स्थानीय बोली के साथ-साथ हिन्दी मिश्रित राजस्थानी भाषा का उपयोग किया गया है। सिनेमाघरो में फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर एवं सवाईमाधोपुर की विधायक दिया कुमारी का संदेश दिखाया जएगा। फिल्म में मुख्य भूमिका में परी व अमिताभ हैं। साथ ही पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा, साजिदा खान, संगीता चौधरी, शिवराज गूजर, जहीर शेख, विजय लक्ष्मी, मोहन सैनी व बबीता शर्मा ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।