जन्माष्टमी पर राजस्थानी फीचर फिल्म लाडली का स्पेशल प्रोमो जारी हुआ। संभवतः पहली बार फिल्म के नायक 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के सफर को दर्शाया गया है। जिसमें मा. अमिताभ द्वारा अभिनित तीतरी प्रोडक्षन की फिल्मों के शोर्टस खूबसूरती से दर्षाये गये है। अमिताभ अब लाडली में बतौर नायक पर्दे दस्तक दे रहे है। लाडली की कहानी पूर्वी राजस्थान के ब्रज क्षेत्र के ईद-गिर्द हैं, जिसमें श्री कृष्ण की लीलाओं का नायक और नायिका पर प्यार के प्रतिकात्मक फिल्माया गया है। प्रोमो यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकता है।
फिल्म के पूर्व में जारी प्रोमों राजस्थानी फिल्म लाडली का चर्चित पोस्टर व गीत ड्राईवरों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। निर्माता-निर्देषक विपिन तिवारी ने बताया कि तीतरी प्रोडक्षन बैनर तेले निर्मित राजस्थानी फिल्म लाडली का चर्चित गीत “हस मत पगली प्यार हो जायेगा” फिल्म निर्माण के समय से ही यातायात सेक्टर में लोकप्रीय होने लग गया था। विषेषकर वाहन चालकों द्वारा ट्रक, मीनी बस, पिकप, टैम्पू के पीछे “हस मत पगली प्यार हो जायेगा” लिखाए जाने लग गया है। ग्यारह अगस्त को फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद अबतक लगभग 630 वाहनों पर यह श्लोगन लिखा गया हेै तथा फिल्म के इस पोस्टर को वाहनो पर लगाये जाने की जबरजस्त मांग है। अमिताभ एवं पारूल मुख्य भूमिका में है। बाॅलीबुड एक्टर मुस्ताक खान, कोमल ठक्कर राजस्थान के लोकप्रीय कलाकार दीपक मीणा, संगीता चैधरी, षिवराज गुर्जर, साजिदा खान, जहीर शेख, अन्नूश्री, मोहन सैनी, बबीता शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, विजय लक्ष्मी, राजेष भार्गव, भोला गुर्जर, गोविन्द शेखावत बाल कलाकारा अनन्या सहित कई कलाकारो ने अभिनय किया है। फिल्म मे प्लेबैक सिंगर बाॅलीबुड के रविन्द्र उपाध्याय, रूचिता खण्डेलवाल, धनराज साहू, दिलवर हुसैन, गीतांजली शर्मा तथा ओमप्रकाष अरोरा है। फिल्म के निर्माता अजय कुमार तिवारी है। निर्देषक अषोक चतुर्वेदी, सिनेमेटोग्राफर अभय आनंद है तथा एडिटिंग शैलेन्द्र सिंह ने की है। संगीत निर्देषक निजाम खान, रूपसज्जा संजय सैन व नृत्य निर्देषन घनष्याम महावर का है। फिल्म के प्रचार की कमान अनील सैनी सम्भाल रहे हैं।