क्या पिछले साल का इतिहास दोहराया जाएगा राजस्थानी सिनेमा में
क्या पिछले साल का इतिहास दोहराया जाएगा राजस्थानी सिनेमा में
राजस्थानी सिनेमा की हालत क्या है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधा साल बीतने को है और अभी तक एक भी राजस्थानी फिल्म रिलीज नहीं हुई।
ऐसा नहीं है कि फिल्में बनी नहीं हैं। बनी हैं, लेकिन रिलीज नहीं हो पा रही हैं। कारण जो भी रहे हों पर सच यही है कि छह महीने में एक भी फिल्म रिलीज नहीं होना किसी भी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कम से कम अच्छा संकेत तो नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
आंकड़ों की बात करें तो यह चौथा साल है जब जून महीने में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। पिछले साल भी यही हाल था। जुलाई में जाकर कोई राजस्थानी फिल्म सिनेमा हॉल में पहुंची थी, वो भी आधा महीना बीतने के बाद। क्या इस साल भी जुलाई से ही शुरू होगा राजस्थानी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला। यह सबसे बड़ा सवाल है राजस्थानी सिनेमा प्रेमियों का।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
…तो कम ही रिलीज होंगी फिल्में
अगर जुलाई या उसके बाद से फिल्में रिलीज होना शुरू होंगी तो इस साल भी प्रदर्शित फिल्मों का आंकड़ा चार-पांच से ज्यादा नहीं पहुंचेगा। पिछले साल का रिकार्ड देखने से तो यही लग रहा है। पिछले साल मात्र पांच फिल्में रिलीज हो पाई थीं।
यह भी पढ़ें : हीरोइन से गले लगते वक्त कांपने लगा था यह हीरो