Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी, राजस्थानी फिल्म बाबा श्याम हमारे,
राजस्थानी फिल्म, rajasthani cinema, baba shyam hamare release date, shooting start from 26 january
Baba Shyam Hamare FirstLook… राजस्थानी भक्तिमय फिल्म बाबा श्याम हमारे का फर्स्टलुक जारी कर दिया गया है। इसमें राजस्थानी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रमेश गुणावत (actor ramesh gunawat) मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्माता सुरेश अदूकिया हैं। लेखन और निर्देशन मनोज नथवानी कर रहे हैं।
मूवी की शूटिंग 26 जनवरी से स्टार्ट होगी। मेकर्स ने फर्स्टलुक जारी करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी पोस्टर पर अनाउंस कर दी है। यह फिल्म मात्र सवा महीने में कंप्लीट करके 11 मार्च 2022 को रिलीज कर दी जाएगी। मूवी के एसोसिएट प्रोड्यूसर मनोज बंसल, विजय किकानी और शरद देसाई हैं।
संगीत पंकज भट्ट देंगे और डीओपी युवराज न्यूपाने होंगे। एडिटिंग और डीआई शंकर पांडे संभालेंगे। लाइन प्रोड्यूसर हीरेन हरसोदा, गौरीशंकर केसवानी और सुरेश कुमार अदूकिया होंगे। एक्शन की कमान इरफान पीरजादा संभालेंगे और डांस की कोरियोग्राफी महेश बलराज। इक्विपमेंट सेटअप ए एस विजन प्राइवेट लिमिटेड का होगा।
यह भी पढ़ें…
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच