फोन करूं कित्ता में नजर आई सागर और नेहा श्री की जबरदस्त केमिस्ट्री

फोन करूं कित्ता में नजर आई सागर और नेहा श्री की जबरदस्त केमिस्ट्री

मास स्टार श्रवण सागर और राजस्थानी क्वीन नेहा श्री का राजस्थानी गाना फोन करूं कित्ता आज प्रोड्यूसर मनमोहन कसाना के ऑफिस में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिलीज किया गया। गाने में सागर और नेहा श्री की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई।

फोन करूं कित्ता में नजर आई सागर और नेहा श्री की जबरदस्त केमिस्ट्री

मास स्टार श्रवण सागर और राजस्थानी क्वीन नेहा श्री का राजस्थानी गाना फोन करूं कित्ता आज प्रोड्यूसर मनमोहन कसाना के ऑफिस में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिलीज किया गया। गाने में सागर और नेहा श्री की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई। एक लंबे अरसे बाद साथ नजर आई जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर साथी कलाकार राजवीर, भरत चौधरी और गीतकार धनराज दाधीच भी मौजूद रहे।

राजस्थान की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा की आवाज से सजा यह गाना ऐसे हसबैंड वाइफ की कहानी जो एक दूसरे से दूर हैं। पति कोरोना काल में आए संकट और सर पर चढ़ी उधारी को चुकाने के लिए प्रदेश में काम कर रहा है और पत्नी गांव में काम कर रही है। इस दौरान पति और पत्नी की फोन पर होने वाली बातचीत को बहुत ही मनोरंजक और दिल को छू लेने वाले तरीके से पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: बेल बॉटम की शूटिंग कंप्लीट, नए पोस्टर में नजर आया अक्षय का डेशिंग लुक

परदेश गए पति को घर बुलाने के लिए प्यार भरी शिकायत

इसमें बताया गया है कि किस तरह से पत्नी अपने पति से घर आने की गुहार करते हुए घर पर होने वाली छोटी से छोटी बातचीत जैसे कि बाजरा काटने लगा है, बकरी ने बच्चा दिया है, मां का चश्मे का नंबर बढ़ गया है के जरिए यहां के हाल-चाल सुना रही है और उधर पति अपनी मजबूरी बताते हुए घर आने में असमर्थ जता रहा है। गाना सुनते हैं और देखते हैं ऐसा लगता है जैसे कि उन दोनों के दर्द को खुशी को आप खुद जी रहे हैं।

गाना रिलीज करते हुए मनमोहन कसाना ने बताया कि आज जब
फिल्म इंडस्ट्री में चारों तरफ से कोरोना संक्रमण हुआ है ऐसे में गानों
के माध्यम से संस्कृति और कलाकारों के लिए रोजगार खुलता जा रहा है।
इससे सिनेमा कर्मियों और कलाकारों को आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती है।

यह भी पढ़ें: श्रवण सागर ने नेहा श्री को दिया सरप्राइज़ बर्थडे गिफ्

इस मौके पर कलाकार राजवीर, भरत चौधरी और विनोद शर्मा ने
श्रवण सागर और नेहा श्री का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्रवण सागर ने कहा कि
मेरी फिल्म आंटा सांटा जो कि अप्रैल में आने वाली थी, जो लॉक डाउन
की वजह से बहुत लेट हो गई । इस बीच फोन करूं कित्ता गाने के जरिए
मैं दर्शकों के बीच आया हूं।

नेहा श्री ने कहा कि अभी भोजपुरी और राजस्थानी फिल्मों का
काम रुका पड़ा है, ऐसे में यह गाना फिल्म इंडस्ट्री को गति देगा और उसको
मोटिवेट करेगा, जिससे सिनेमा में नए कार्य शुरू सो पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *