जयपुर के गोलेछा सिनेमा हॉल में दूसरे सप्ताह में प्रवेश
राजस्थानी फिल्म सांवलिया सेठ दर्शकों को पसंद आ रही है। धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 2.90 लाख रुपए का कारोबार किया है। फिल्म के निर्माता नंदकिशोर मित्तल व मदीना बानो हैं तथा इसका निर्देशन मंजूर अली ने किया है।
फिल्म वितरक शत्रुघ्र पारीक के अनुसार यह फिल्म जयपुर के चार सिनेमा घरों सहित राजस्थान में ११ स्क्रीन पर रिलीज की गई थी। लगभग सभी जगह फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। गोलेछा सिनेमा घर में यह फिल्म दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। राजस्थानी फिल्मों के लिए यह एक अच्छा संकेत है।
यहां-यहां हुई रिलीज
जयपुर में राजमंदिर (केवल एक शो), दी गोलेछा, सिने स्टार, मिलन (रोज एक शो), सांगानेर में कोहिनूर, निंबाहेड़ा, प्रतापगढ़, सागवाड़ा, कांकरोली, बड़ी सादड़ी और उदयपुर में फिल्म रिलीज की गई।
राजमंदिर में हुआ था प्रीमियर
सांवळिया सेठ का प्रीमियर राजधानी के प्रसिद्ध सिनेमा हॉल राजमंदिर में किया गया था। सुबह 9 स़े 12 वाला शो होने के बावजूद काफी लोग फिल्म देखने पहुंचे थे। राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई फिल्मकार, कलाकर व तकनीशियन भी निर्माता-निर्देशक का उत्साह बढ़ाने प्रीमियर में पहुंचे थे।
1 Comment
Sudhir Arora
(September 17, 2016 - 6:20 am)Good to hear that SANWALIA SETH is doing very well in rajasthan territory.I designed and printed the posters of this picture,any one who wants to design and print cinema publicity,please contact me on my cell no. 09810820435