अमिताभ करा रहे हैं पांच मिनट में राजस्थान दर्शन

 

जी हां। आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। अमिताभ वाकई पांच मिनट में राजस्थान दर्शन करा रहे हैं। यह करामात वो तीतरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित अपनी डेब्यू राजस्थानी फिल्म लाडली के गीत-धोरां धरती ऊंचो मलमल रो पहाड़़ हेै, यो राजस्थान है, शीर्षक वाले गीत में दिखाते नजर आएंगे। हाल ही इस गाने का वीडियो यू-टयूब पर जारी किया गया। इस गीत में अमिताभ के साथ परी, दीपक मीणा, शिवराज गूजर और संगीता चौधरी भी राजस्थानी रंग में हैं।

फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी, जिन्होंने कि इस गीत को लिखा भी है, का कहना है कि इस गीत में राजस्थान के रणबांकुरों के शौर्यगान के साथ ही मीराबाई व करमाबाई की भक्ति है तो रानी पदमावती का जौहर भी। साथ ही जयपुर के अराध्य देव गोविन्द देव जी, करणीमाता, खाटूश्याम जी के दर्शन के साथ ख्वाजा की दरगाह की जियारत भी है। राजस्थान की सतरंगी कला-संस्कृति, रहन-सहन, पहनावा, भाषा बोली के साथ रेतीले धोरों की रंगोली है तो हरियाले राजस्थान की रंगत भी। विपिन तिवारी द्वारा रचित गीत को निजाम खान ने स्वर एवं संगीत दिया है। वीडियों की एडिटिंग शैलेन्द्र सिंह ने किया है।

तीतरी प्रोडक्शन के निदेशक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि राजस्थान दर्शन के पांच मिनट के इस वीडियों के फिल्मांकन में तीन साल का समय लगा है। लगभग एक हजार घंटे का वीडियों शूट किया गया है। साथ ही पर्यटन विभाग से भी कुछ शॉट लिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *