उषा-श्रवण जैन की फिल्म इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
उषा-श्रवण जैन की फिल्म इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
शिवराज गुर्जर
राजस्थानी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस उषा जैन ने हिंदी फिल्म से डाइरेक्शन में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म के साथ बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उनकी फिल्म प्रभु महावीर की दिव्य वाणी को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ब्यावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी मीडिया के साथ शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें यह सम्मान हिंदी भाषा में बनी किसी भी एक ही फिल्म में सबसे अधिक कहानियां शामिल करने के लिए दिया गया है। दो घंटे, 37 मिनट और 27 सेकंड लंबी इस फिल्म में भगवान महावीर से जुड़ी 23 कहानियां हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
बीएबी फिल्म्स के बैनर तले बनी सुमन विनय कोठारी प्रस्तुत फिल्म प्रभु महावीर की दिव्य वाणी में उषा जैन ने श्रवण जैन के साथ मिलकर निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी और संवाद सुमन विनय कोठारी ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
उषा-श्रवण जैन के अनुसार इस फिल्म की खासियत इसमें शामिल 23 कहानियां ही नहीं, बल्कि इसकी स्टार कास्ट भी है। इस फिल्म में करीब 800 कलाकारों ने काम किया है। महावीर स्वामी की मुख्य भूमिका विनोद लखवानी ने निभाई है। उनके अलावा राजस्थानी फिल्मों के लीजेंड क्षितिज कुमार, कॉमेडी किंग पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा, शिप्रा श्रीवास्तव, महक डागा, निपुण डागा, सुमन कोठारी, विनय कोठारी, उषा जैन, शिवा राणा, गौरव सक्सैना, अनिरुद्ध मंगल, नौरत सोलंकी और मयंक अग्रवाल सहित अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें :विवेक ओबेरॉय बने प्रोड्यूसर, अनाउंस की नई फिल्म
प्रस्तुतकर्ता सुमन विनय कोठारी ने बताया कि फिल्म कंप्लीट हो चुकी है। इसे 6 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जाना था, जिसकी सब तैयारी हो चुकी थी, लेकिन लॉक डाउन के कारण फिल्म सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। जैसे ही सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलेगी फिल्म को रिलीज करेंगे। हम इसे किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं लेकर जाएंगे। हमने फिल्म सिनेमाघरों में चलाने के लिए बनाई है और उनमें ही रिलीज करेंगे।
यह भी पढ़ें : उषा जैन का बर्थ डे पर फैन्स ने किया सम्मान