Shooting In JKK: अमिताभ भगा ले गए वाणी को, वो भी भगोरिया मेले से

Shooting In JKK : जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में राजस्थानी फिल्म बाहुबली का फिल्मांकन

Shooting In JKK : रविवार को जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में राजस्थानी फिल्म बाहुबली की शूटिंग की गई । इस दौरान अमिताभ, वाणी और अन्य कलाकारों के साथ फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।

Shooting In Jaipur : अमिताभ भगा ले गए वाणी को, वो भी भगोरिया मेले से

एक्टर अमिताभ तिवारी, एक्ट्रेस वाणी को भगा ले गए, वो भी भगोरिया मेले से। लोगों की नजर बचाकर। जी हाँ यह खबर पक्की है। एक दम सोलह
आने सच्ची। बस यह घटना रीयल लाइफ की नहीं होकर रील लाइफ की है। राजस्थानी
फिल्म बाहुबली की शूटिंग की यह सीन रविवार को जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में
अमिताभ, वाणी और अन्य कलाकारों के साथ फिल्माया गया।

शिल्प ग्राम में आदिवासियों के परंपरागत भगोरिया मेले का सेट लगाया गया और
दो दिन तक आदिवासियों की कुंवारे लड़के -लड़कियों की भगोरिया मेले में से भागकर शादी
करने की परम्परा से जुडे दृश्यों का फिल्मांकन किया गया। इस दौरान यहाँ फिल्म के और
भी कई महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की गई।

फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाहुबली को राजस्थानी भाषा में भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है। इसके लिए कहानी की डिमांड के हिसाब से राजस्थान की फेमस लोकेशन, हल्दी घाटी, उदयपुर
के आसपास के आदिवासी क्षेत्र ओगना सहित अन्य स्थानों पर शूटिंग की गई है।

फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही एक और शेड्यूल रखा जायेगा, जिसके बाद शूटिंग पूरी हो जायेगी।

Cast and Crew Of Rajasthani Bahubali

फिल्म में अमिताभ तिवारी हीरो और वाणी हीरोइन है। दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, संगीता चौधरी, परी शर्मा, विजय लक्ष्मी, मोनू शर्मा, महेंद्र डोई सहित कई कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बाहुबली के गानों की कोरियाग्राफी केनी व घनश्याम महावर ने की है। कार्यकारी निर्देशक रितुराज तथा अजय त्रिवेदी हैं। संपादन शैलेन्द्र सिंह ने किया है तथा
डीओपी बलजीत पुरी हैं।

यह भी पढ़ें :

List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज

राजस्थानी सिनेमा में भी शूटिंग शुरू, बाहुबली के सीन फिल्माए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *