Rajasthani Film Maker की यह मूवी शेमारू मी पर होगी रिलीज
Rajasthani Film Maker गजेंद्र श्रोत्रिय की फिल्म कसाई अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का प्रीमियर 23 अक्टूबर को शेमारू मी पर होगा।
गजेंद्र श्रोत्रिय की बहुचर्चित और कई फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी मूवी
कसाई अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का प्रीमियर
23 अक्टूबर को शेमारू मी पर होगा।
हरबिंगर क्रिएशन प्रोडक्शन की कसाई एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। निलेश सिंघी,
उत्कर्ष इंदालिया और गजेंद्र श्रोत्रिय इसके निर्माता हैं। चरण सिंह पथिक की लिखी
कहानी का स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन गजेंद्र श्रोत्रिय ने किया है। फिल्म में मीता वशिष्ट,
रवि झांकल, वीके शर्मा, अशोक बांठिया, मयूर मोरे और रिचा मीना ने अभिनय किया है।
रिलीज डेट ( Release Date Of Kasai )
कसाई फिल्म इसी महीने के सेकंड लास्ट फ्राइडे को रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 23 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारू मी पर किया जाएगा।
कास्ट एंड क्रू ( Cast And Crew Of Kasai )
बैनरः हरबिंगर क्रिएशन प्रोडक्षन
निर्माता: निलेश सिंघी, उत्कर्ष इंदालिया और गजेंद्र श्रोत्रिय
कहानी: चरण सिंह पथिक
स्क्रीनप्ले और डाइरेक्षन: गजेंद्र श्रोत्रिय
कास्ट: मीता वशिष्ट, रवि झांकल, वीके शर्मा, अशोक बांठिया, मयूर मोरे और रिचा मीना।
यह भी पढ़ें :
Shooting In JKK: अमिताभ भगा ले गए वाणी को, वो भी भगोरिया मेले से
DishaEncounterTrailer : दिशा एनकाउंटर का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड