लेखक-निर्देशक शिरीष कुमार भी अपनी आने वाली फिल्म लाडो मरुधरा की शान के प्रमोशन के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं। उन्होंने सोशल साइट्स के साथ ही टीवी चैनल्स पर भी लाडो के प्रोमो जारी किए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वे इन दिनों राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं। शिरीष कुमार कुमार की प्रमोशन रणनीति का ही कमाल है कि लाडो के बारे में कई दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों में लिखा जा रहा है। लाडो मरुधरा की शान दीपावली पर 28 अक्टूबर को न्यू गेट स्थित गोलेछा सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है। यह संभवत: पहला मौका है जब कोई राजस्थानी फिल्म नियमित शो में मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है, वो भी गोलेछा जैसे पापूलर सिनेमा हॉल में।