एक और राजस्थानी फिल्म रिलीज, चूरू में 4 शो

rajasthani movie aapan ne to beti bachani hai posterजयपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर बनी राजस्थानी फिल्म आपां ने तो बेटी बचाणी है 10 नवंबर को रिलीज हुई। निर्माता राजेंद्र सिंह शेखावत की यह फिल्म चूरू के श्याम छविगृह में रोजाना चार शो में दिखाई जा रही है। इस साल रिलीज होने वाली यह आठवीं राजस्थानी फिल्म है।

शेखावत ने बताया कि हमने फिल्म में संदेश देने की कोशिश की है कि बेटी को बोझ नहीं समझें। बेटी किसी भी सूरत में बेटे से कम नहीं होती है। हमें बेटी को पढ़ाने, लिखाने और आगे बढ़ाने के साथ ही ऐसे लोगों से भी उसे बचाना है जो बेटों की चाह में उसे गर्भ में ही मार रहे हैं। अभी हमने इसे एक ही सिनेमा हॉल में रिलीज किया है, आगे हम इसे और भी शहरों में लेकर जाएंगे। चंद्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में निर्माण के साथ ही राजेंद्र सिंह शेखावत ने लेखन और निर्देशन का जिम्मा भी संभाला है।