गाड़ियों के पीछे लिखवा रहे हैं इस फिल्म के गाने का मुखड़ा

rajasthani movie ladali

राजस्थानी फिल्म लाडली का गाना हंस मत पगली प्यार हो जाएगा यू टृयूब पर रिलीज
जयपुर। प्रदेश के किसी भी कोने से गुजरें तो वहां चल रहीं मोटर-कारों पर गाने का मुखड़ा लिखा मिल जाए। राहगीर उस मुखड़े को पढ़ें और फिर वही गाना उन्हें किसी थड़ी या ट्रैक्टर में चलता सुनाई दे जाए। यह प्लानिंग है राजस्थानी फिल्म लाडली के गाने हंस मत पगली प्यार हो जाएगा के प्रमोशन की। अमिताभ तिवारी व परी शर्मा पर फिल्माए गए इस गाने का वीडियो हाल ही यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। अब इसका पब्लिकली प्रमोशन किया जाएगा।

निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि इस गाने का प्रमोशन उन्होंने शुरू भी कर दिया है। इसके लिए उनकी टीम बाइक्स और गाड़ियों पर इस गाने का मुखड़ा लिखे स्टिकर चिपकाने में लग गई है। स्टिकर इस लिए बनवाये गये हैं, क्यों कि अपनी मंजिल पर जा रहा आदमी गाना उसकी गाड़ी पर लिखने जितने टाइम रुक नहीं सकता। ऐसे में स्टिकर चिपकाने से गाने का प्रमोशन भी हो जाता है और जिसकी गाड़ी पर चिपकाया जाता है उसका भी वक्त खराब नहीं होता। प्रमोशन का यह तरीका अपनाने के पीछे कारण यह है कि इस तरह के स्लोगन अक्सर गाड़ियों के पीछे लोग लिखवाते हैं। जब उन्हें यह लिखा लिखाया मिल रहा है और वह भी कैची, तो उन्हें भी परेशानी नहीं हो रही बल्कि वे खुद अपने हाथों अपनी गाड़ियों पर चिपका रहे हैं। एसे में जहां-जहां से वह गाड़ी गुजरती है उसके पीछे चल रहा वाहन चालक या उसमें बैठी सवारियों की नजर उस पर पड़ती ही है। चूंकि, यह गाना मुंह पर चढ़ने वाला है, ऐसे में जब उन्हें कहीं भी यह गाना सुनने को मिलेगा तो दिमाग में क्लिक जरूर करेगा।

यूथ की जबान पर चढ़ने वाला है गीत
हल्की-फुल्की छेड़छाड़ भरा यह गाना यूथ को ध्यान में रखकर ही लिखा गया है। इस गाने को लिखने वाले विपिन तिवारी ने बताया कि इसके बोल जल्द ही जबान पर चढ़ने वाले हैं। इसमें आज के युवाओं के प्यार की स्टाइल की झलक है। इस गाने को यू ट्यूब पर डालने के बाद से इससे मिलते जुलते कई एलबम भी बनकर आ गए हैं। इन सब को देखते हुए लगता है कि यह गाना जरूर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *