मेरो बदलो के बाद अब नई राजस्थानी फिल्म की तैयारी में जुटे
अपनी पहली राजस्थानी फिल्म मेरो बदलो से चर्चा में आए महेंद्र गौर अब नई फिल्म को लेकर खबरों में हैं। वे जल्द ही नरसिंह में दिखाई देंगे। यह फिल्म भी राजस्थानी ही होगी। हालांकि गौर का कार्यक्षेत्र आसाम है, लेकिन अपनी माटी के लिए कुछ करने की कशिश उन्हें राजस्थान खींच ही लाती है।
गौर ने बताया कि एमआर मोशन पिक्चर के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभी फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद शूटिंग व अन्य चीजों पर काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महेंद्र गौर मल्टी टेलेेंटेड परसन हैं। अभिनेता तो वे हैं ही, अच्छा लिखते भी हैं। फिल्म निर्देशन भी करते हैं। इसके अलावा गाते भी बहुत अच्छा हैं। साथ ही एंकरिंग के क्षेत्र में नियमित उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। गौर ने हाल ही हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति के दौरान घोस्ट राइडर वाली स्टाइल में बाइक से एंट्री मारकर लोगों का ध्यान खींचा था।
गौर का कहना है कि अपनी पहली राजस्थानी फिल्म मेरो बदलो में इन्हें दर्शकों का अच्छा प्यार मिला। उसी हौसले की बदौलत दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। उम्मीद है इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।