तीसरा शुक्रवार भी राजस्थानी फिल्म के नाम

rajasthani-movie-bhoj-bagdawat-poster21 अक्टूबर को रिलीज होगी बगड़ावतों की शौर्य गाथा राजस्थानी फिल्म भोज बगड़ावत भारत
अक्टूबर पूरा राजस्थानी फिल्मों के ही नाम है। पहले और दूसरे के बाद अब तीसरे सप्ताह भी राजस्थानी फिल्म रिलीज हो रही है-भोज बगड़ावत भारत। बगड़ावतों की इस शौर्य गाथा का लेखन-निर्देशन कल्याण सीरवी ने किया है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म पूरे राजस्थान में एक साथ रिलीज नहीं करके टुकड़ों में रिलीज करेंगे। पहले चरण में फिल्म पांच सेंटरों-अजमेर, विजयनगर, बिलाड़ा, देवली व शाहपुरा (भीलवाड़ा) पर रिलीज कर रहे हैं। इसके बाद जयपुर व अन्य सेंटरों पर फिल्म लगाई जाएगी।

फिल्म के निर्माता बीआर सैनी व हेमंत सीरवी तथा सह निर्माता जगदीश कछवाह है। संगीत मिलन-हरीश ने दिया है तथा गीत अशोक दाधीच व ऊर्जा साऊ ने लिखे हैं। डीओपीएएम जॉन आनंद हैं। डेस डिजाइनर विद्या मौर्या ने की है तथा आर्ट डाइरेकशन विष्णु मौर्या ने किया है।

फिल्म की कहानी बगड़ावतों को भगवान शंकर से मिले वरदान और सवाईभोज के रानी जयमती से विवाह और इसके कारण हुए युद्ध के इर्द गिर्द बुनी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *