अरविंद-राखी के रोमांस पर वीआईपी गुस्सा

rajasthani-movie-pakki-herogiri-posterसुनित कुमावत की नई राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगीरी का पहला ऑफिशियल पोस्टर जारी
चौंकिए मत। यह रियल लाइफ की नहीं, रील लाइफ की बात हो रही है। अरविंद कुमार, राखी व वीआईपी का यह अंदाज जल्द ही रिलीज होने वाली निर्देशक सुनित कुमावत की नई राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगीरी के पोस्टर में नजर आ रहा है। फिल्म का यह पहला ऑफिशियल पोस्टर हीरो अरविंद कुमार वाघेला ने हाल ही अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

निर्माता हितेश कुमार व एम एम गुप्ता की इस फिल्म के तीन पोस्टर जारी किए गए हैं। पहले पोस्टर में हीरो अरविंद कुमार व हीरोइन राखी रोमांटिक अंदाज में हैं। दोनों का लुक स्टाइलिश है। अभिनेता राजा हसन कृष्ण के रूप में बांसुरी बजाते हुए मुस्करा रहे हैं। नीलू भी मोहक रूप में नजर आ रही हैं। सुरेंद्र पॉल ब्रह्माजी के रूप में मंद-मंद मुस्करा रहे हैं। वीआई पी खूंखार अंदाज में हैं, पिस्टल ताने हुए।

rajasthani-movie-pakki-herogiri-poster2दूसरा पोस्टर रोमांटिक है। इसमें अरविंद कुमार व राखी दोनों ही हैं। तीसरा पोस्टर फिल्म में एक्शन के तडक़े की ओर इशारा कर रहा है। इसमें हीरो अरविंद कुमार हाथ में पाइप पकड़े गुस्से में भरे हुए किसी को मारने के लिए बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और पीछे आग का गुबार उठ रहा है बम ब्लास्ट का।

rajasthani-movie-pakki-herogiri-poster3फिल्म के निर्माता हितेश कुमार व एम एम गुप्ता हैं। सुनिल हेड़ा, सुरेश निनामाए पीर मोहम्मद (प्रताप)ए जगदीश आधा, राजेश जोशी सह निर्माता एवं विनोद जॉली, जयसिंह राजपुरोहित, रामेश्वर पी वर्मा, सतीश सुराणा, अशोक बाफना, प्रकाश रांका कार्यकारी निर्माता हैं। लाइन प्रोड्यूसर महावीर प्रसाद झांकल हैं। कहानी अरविंद कुमार ने लिखी है तथा कंसेप्ट विकी राणा का है। सुधाकर शर्मा, कैलाश मंडेला, हुस्ना खान, मोहित गौड़ व प्रभु चौहान ने फिल्म के गीत लिखे हैं। संगीतकार आदित्य गौड़ के निर्देशन में राजा हसन, स्वरूप खान, पामेला जैन, शौरीन भट्ट, सोनाली पटेल, भावना पंडित, संत अभिदास, आदित्य गौड़ व हेमलता चौहान ने गीत गाये हैं।

डीओपी हितेश बेलदार हैं तथा फाइट निर्देशन लड्डन कुरैशी ने किया है। डे्रस डिजाइनिंग बिट्टू पालीवाल, शिल्पी सक्सैना व जॉली जिंस ने की है तथा हितेष सोलंकी, निषेध सोनी, दिनेश बंजारा, दीपेश गौड़, यथार्थ बाफना, गिरीश वैष्णव व अमरजीत सहायक निर्देशक रहे।

फिल्म में नीलू, अरविंद कुमार, राखी, राजा हसन, सुरेंद्र पॉल, वीआईपी, अली खान, दिनेश कौशिक, हितेष कुमार, उषा जैन, शिवा राणा, निषेध सोनी, अंकुर उपाध्याय, निखिल जैन, नटवर, पाराशर, ध्रुव निनामा, जस्मिन कुमार, रवि लांबा, रवि जैन, मधु आचार्य, हीरल जैन, प्रवीण नासा, फतेह सिंह राव, राखी शुक्ला, राखी शर्मा, दिलीप नाहटा, हेमा, संगीता सिंह, ममता वर्मा, माही दाधीच व भावना शर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *