Movie Shooting In Jaipur : जेकेके के शिल्पग्राम में आज से शुरू होगी राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग
Movie Shooting In Jaipur : यह एक बहुत ही खुश करने वाली खबर है राजस्थानी सिनेमा लवर्स के लिए। कोरोना संकट में ठप्प हुई राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री ( Rajasthani Film Industry ) में फिर से हलचल शुरू हुई है। फिर से फिल्मों की शूटिंग ( Movie Shooting In jaipur ) होने लगी है।
निर्माता अजय तिवारी और डायरेक्टर विपिन तिवारी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म राजस्थानी बाहुबली का फिल्मांकन 10 अक्टूबर से फिर से शुरू करने जा रहे हैं वो भी हर्ट ऑफ द सिटी जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम ( ShilpGram Of Jawahar Kala Kendra ) में। लॉक डाउन के बाद जवाहर कला केंद्र में shot होने वाली यह पहली फिल्म होगी। बता दें कि निर्माता-निर्देशक की यह जोड़ी पहले भी अपनी फिल्म पटेलण ( Rajasthani Movie Patelan) की शूटिंग भी यहाँ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : 56 साल बाद हल्दीघाटी फिर हुई रक्तरंजित
निर्देशक विपिन तिवारी ( Rajasthani Movie Director Vipin Tiwari) ने बताया कि उन्होंने बाकायदा गवर्नमेंट से शूटिंग की परमीशन ली है। एकल खिड़की से शूटिंग के लिए आवेदन किया और सारी फॉर्मेलिटी पूरी की। शूटिंग के वक्त कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस दौरान फिल्म की यूनिट के कार्डधारी सदस्य ही शिल्पग्राम में प्रवेश कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : एसएस राजामौली ने कहा- वी आर आर आर बैक, #RRR की शूटिंग शुरू
निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म की नब्बे प्रतिशत शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। जवाहर कला केंद्र में फिल्म की दो दिन शूटिंग होगी। इस दौरान फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृष्यों का फिल्मांकन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बाहुबली का फर्स्ट लुक जारी, योद्धा के रूप में दिखे अमिताभ
राणा पुंजा की वीरगाथा पर आधारित है बाहुबली
बता दें कि राजस्थानी बाहुबली फिल्म आदिवासी वीर और महाराणा प्रताप
के खास योद्धा राणा पुंजा की वीरगाथा पर आधारित है। वास्तविकता के
लिए फिल्म की शूटिंग हल्दी घाटी ( Movies Shot In Udaipur ) की रीयल
लोकेशन पर की गई है। इसके साथ ही उदयपुर के आसपास के सुदूर आदिवासी
इलाकों की कई एकदम अनछुई-अनदेखी लोकेशन पर भी इसका फिल्मांकन किया गया है।
Rajasthani Bahubali Cast and Crew
फिल्म में राजस्थानी मूवी एक्टर अमिताभ तिवारी
( Rajasthani Movie Actor Amitabh Tiwari ) मैन लीड
कर रहे हैं। अमिताभ के अपोजिट एक्ट्रेस परी ( Rajasthani Movie Actress Pari)
और वाणी ( Rajasthani Movie Actress ) नजर आएंगी।
फिल्म में राजस्थान के कॉमेडी किंग पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा
(Comedy King Of Rajasthan Pannya Sepat ) मुख्य खलनायक हैं
और उनकी टक्कर में हैं दमदार विजयलक्ष्मी ( Rajasthani Actress Vijaylaxmi )।
शिवराज गुर्जर, संगीता चौधरी, अजय त्रिवेदी और महेंद्र डोई भी फिल्म में महत्वपूर्ण
किरदार निभा रहे हैं।