दर्शकों का मिला प्यार, दूसरे सप्ताह में प्रवेश, गुर्जर की थड़ी स्थित आइनॉक्स (सनी) में लगी है फिल्म
हर आम-ओ-खास की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी राजस्थानी सिनेमा की भी शान बन गई है। दर्शकों के मिले जबरदस्त रिस्पांस और प्यार के चलते श्रवण सागर व रूही चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म कमाई के एक अच्छे आंकड़े के साथ दूसरे वीक में प्रवेश कर गई है। वितरक कंपनी शत्रुघ्र मूवीज के अनुसार इसने पहले वीक में 1212000 रुपए की कमाई की है।
ईपी में मिला सबसे अच्छा रिस्पांस
फिल्म वितरक शत्रुघ्र पारीक ने बताया कि फिल्म को पहले चरण में करीब 15 सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। इनमें से छह तो अकेले जयपुर में थे। यहां ईपी, फन सिनेमा, माया कोहिनूर, मिलन, अलका व गोलेछा में लगी थी। फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पांस एंटरटेनमेंट पैराडाइज में मिला। अकेले ईपी का कलेक्शन सवा तीन लाख रुपए रहा। अब यह फिल्म दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। अभी यह गुर्जर की थड़ी स्थित आइनॉक्स (सनी) में लगी है।
जयपुर के अलावा यहां-यहां लगी फिल्म
रू आर्यन एंटरटेनमेंट निर्मित और शालीमार प्रोडक्षन द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म जयपुर के अलावा प्रदश के 9 अन्य सेंटरों पर भी रिलीज की गई थी। ये सेंटर हैं-चौमूं, अजीतगढ़, नीम का थाना, दौसा, हिंडौन, श्रीमाधोपुर, बीकानेर, बिलाड़ा व शाहपुरा। सभी जगह फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है।