राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड में राजस्थानी फिल्म मेकर्स का सम्मान

राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड में राजस्थानी फिल्म मेकर्स का सम्मान

By Shivraj Gurjar
राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड में राजस्थानी फिल्म मेकर्स का सम्मान

राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड में राजस्थानी फिल्म मेकर्स का सम्मान
“राजस्थान रत्न फिल्म फेयर अवार्ड-2021” राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम साऊ के नेतृत्व मे बुधवार को सूचना केंद्र ओडीटोरियम जोधपुर में हुआ।
राजस्थानी फिल्म विकास संघर्ष समिति के सचिव विष्णु सरगरा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा रहीं तथा अध्यक्षता बाल अधिकार संरक्षण आयोग की राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल ने की।

महापौर कुंती परिहार ने बताया कि राजस्थानी फिल्म को राजस्थान के सिनेमाघर में एक शो राजस्थानी फिल्म लगाने और 25 लाख रुपये सब्सिडी की नीति को सरल करने के लिए सरकार से जल्द आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी फिल्मों को सिनेमा मिले और सब्सिडी मिले और राजस्थानी भाषा के लिए राजस्थानी फिल्म बहुत जरूरी है। इसमें
सभी ने एक सुर में राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संकल्प किया।

संघर्ष समिति के संरक्षक सामीर खान, नरपत सिंह गौड़, उपाध्यक्ष उस्मान अब्बासी, राधाकृष्ण टाक, कोषाध्यक्ष डूंगरचंद सोनी, दिनेश राजपुरोहित, कदीर शेख, अर्जुन शर्मा सहीत पुरी टीम ने अवार्ड समारोह में सम्मिलित हुए मेहमान पद्मश्री मोहम्मद तैयब खान, प्रो. अयूब खान, पार्षद ताहिर अंसारी, दलपत सिंह रुणेजा, कन्हैया लाल पारीक, सांस्कृतिक मंत्री दलपत डांगी, अभिनेत्री उषा जैन, सुमन शर्मा, पुष्पेंद्र गोयल, लकी सिंह, सेंसर बोर्ड सदस्य भारत सरकार शेख रईस अहमद, कालूराम प्रजापत, घेवर चंद सारस्वत, महिपाल विश्नोई सहित 200 से ज्यादा राजस्थानी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े निर्माता निर्देशकों को राजस्थान रत्न अवार्ड से समानित किया।

सचिव सरगरा ने बताया कि इस समारोह मे 12 राजस्थानी और 4 शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। ओम शोऊ ने कहा कि राजस्थानी फिल्मों के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र को सिनेमा में तब्दील करके राजस्थानी फिल्म दिखाए सरकार तो गांव-गांव में राजस्थानी फ़िल्म देखने को मिलेगी । गांवों में सिनेमाघर नहीं हैं तो अगर अटल सेवा केंद्र में राजस्थानी फिल्म सरकार चलाने की अनुमति दे तो सरकार और राजस्थानी फिल्म को बढ़ावा मिलेगा। सामिर खान ने कहा कि वे राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जो भी राजस्थानी फिल्म उनके शहर में लगेंगी एक शो वे स्पोंसर करेंगे।

इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

मौसर
रीति रिवाज
बेवफाई
शिकारी का भाई भिखारी
मासूम
सांची प्रीत की होवे जीत
चंपा मेथी
कन्यादान
असली किसान खेतों में
म्हारी प्यारी बाईसा
यह कैसा बंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *