कुरीतियों से लडऩे का हौसला देगी कंगना

rajasthani movie kangna
rajasthani movie kangna

7 अक्टूबर को होगी रिलीज, आज से प्रमोशन में जुटेगी फिल्म की टीम
मुसीबत में बेटा भले पीछे हट जाए, लेकिन बेटी कभी अपने माता-पिता को नहीं छोड़ती। पराई हो जाने के बाद भ्भी वह अपने घरवालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती है। यह थीम है 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही राजस्थानी फिल्म कंगना की। सामाजिक कुरीतियों के विरोध का हौसला देती गुफी पेंटल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया है।

फिल्म के निर्माता नंदू चतुर्वेदी ने बताया कि वैसे तो हमने फिल्म का प्रमोशन यूट्यूब पर गाने व ट्रेलर डालकर काफी समय पहले शुरू कर दिया था, पर असली प्रमोशन 21 सितंबर से शुरू कर रहे हैं। अब हम ऐसी प्लानिंग के साथ फिल्ड में उतर रहे हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने आएं। इसके लिए पोस्टर होर्डिंग तो लगाए ही जाएंगे टीम विभिन्न शहरों का दौरा कर लोगों को फिल्म देखने को प्रेरति करेगी। सामाजिक संदेश देती यह फिल्म कंटेंट के साथ कास्टिंग में भी मजबूत है। फिल्म के हीरो शिवेंद्रा मिस्टर ग्राशिम अवार्ड विनर हैं वहीं हीरोइंन रूही चतुर्वेदी मिस महाराष्ट्रा रह चुकी हैें। साथ में बॉलीवुड अभिनेत्री वर्षा उर्सगांवकर, राजीव वर्मा, सुमन शर्मा, मधु आचार्या, कमल आचार्या, अनीश, सेजल, पंकज शर्मा, रुचिता शर्मा, विक्रम शेखावत, हेमन्त शर्मा, मोनू, उदयपुरसे मंजू गंधर्व, प्रतिष्ठा ठाकुर व युधिष्ठर सिंह भाटी जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म के एडिटर कुकू शर्मा व नृत्य निर्देशक अमान खान, शबाना, हैं। संगीत धर्मेंद्र प्यारे चौहान ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *