आज जयपुर आएगी रिजवान की टीम, राजस्थानी छोरा है हीरो
आज जयपुर आएगी रिजवान की टीम, राजस्थानी छोरा है हीरो
हिंदी फिल्म रिजवान की टीम फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में 16 फरवरी जयपुर पहुंचेगी। फिल्म की टीम टोंक रोड स्थित रॉयल ऑर्किड होटल में सोमवार दोपहर 12-30 बजे पिंकसिटी मीडिया से रूबरू होगी। इस अवसर पर फिल्म के लेखक-निर्देशक हरेश व्यास और फिल्म के कलाकार सोनू मिश्रा फिल्म से जुड़ी जानकारियां मीडिया को देगें।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
विदेशों में जाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने का जरिया ढूंढऩे वाले हजारों भारतीय युवाओं के सपने और उनके संघर्षों को बयां करने वाली हिंदी फिल्म रिजवान देश भर में 28 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सोनू सोमी मिश्रा भगत धन्ना जाट सहित कई राजस्थानी फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म में गुजरात से 1986 में साउथ अफ्रीका गए एक युवक की प्रेरणादायक कहानी है जो साउथ अफ्रीका के स्थानीय निवासियों का विरोध सहते हुए ना केवल व्यापार में अपनी जगह बनाता हैं बल्कि समय पडऩे पर उनकी सहायता कर उनके दुख दर्द बांटता है।
हरेश व्यास की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म
लेखक निर्देशक हरेश व्यास पुणे फिल्म से स्नातक करने के बाद से फिल्म टीवी कॉमर्शियल्स बनाते रहे हैं बीच में वे मॉरीशस में कई में सक्रिय रहे। बतौर निर्देशक रिज़वान उनकी पहली हिंदी फिल्म है। इससे पहले वे मॉरीशस में एक फ्रेंच फिल्म बना चुके हैं।
जिय़ाद की भूमिका में राजस्थान के सोनू
रिजवान फिल्म में राजस्थान के सोनु मिश्रा जियाद की भूमिका में नजऱ आएंगे । कई राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुके सोनू मिश्रा इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित विघ्नहर्ता गणेश में नजर आ रहे हैं। रिज़वान उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म में विक्रम मेहता, केयूरी शाह, भार्गव ठाकर और जलपा भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।