निर्देशक पर चढ़ा हीरो का रंग, प्रभुदेवा बने ‘दबंग’

निर्देशक पर चढ़ा हीरो का रंग, प्रभुदेवा बने ‘दबंग’

निर्देशक पर चढ़ा हीरो का रंग, प्रभुदेवा बने 'दबंग'

निर्देशक पर चढ़ा हीरो का रंग, प्रभुदेवा बने ‘दबंग’
सलमान खान के साथ काम करते-करते लगता है एक्टर-डाइरेक्टर प्रभुदेवा पर उनका रंग चढऩे लगा है, तभी तो वो भी उनकी तरह ‘दबंग’ बन गए हैं। उन्होंने अपनी आने वाली तमिल फिल्म पोन मानिकवल में पुलिस की वर्दी पहन ली है। वो इसमें एक दबंग पुलिसवाले की भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

यह पहली बार होगा कि प्रभुदेवा एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे। बता दें कि प्रभुदेवा ने हाल ही सलमान खान की कॉप फ्रेंचाइजी दबंग 3 का निदेशन किया था। डांस स्टेप्स के लिए फेमस प्रभुदेवा को एक अलग रूप में देखने के लिए उनके फैंस में जबरदस्त क्रेज है।

यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

नेमीचंद झाबक बैनर तले बनी इस तमिल फिल्म पोन मानिकवल के लेखक निर्देशक एसी मुगिल चेलप्पन हैं तथा वी हितेस झाबक ने इसे प्रोड्यूस किया है। बी गणेश इसके एग्जीक्यूजिट प्र्रोड्यूयर हैं। डीओपी के जी वेंकटेस हैं तथा संपादन शिवानंदीश्वरन ने किया है। संगीत डी इम्मान ने दिया है और म्यूजिक लेबल सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है।

यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख

फिल्म में प्रभुदेवा के अलावा निवेथा पेथुराज, जे महेंद्रन और सुरेश मेनन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

cast & crew
Movie ( फिल्म) : Pon Manickavel (पोन मानिकवल)
Banner ( बैनर) : Nemichand Jhabak (नेमीचंद झाबक )
Producer ( निर्माता) : V. Hitesh Jhabak (वी हितेस झाबक)
Executive Producer (कार्यकारी निर्माता) : B. Ganesh ( बी गणेश)
Writter & Director ( लेखक-निर्देशक) : A. C. Mugil Chellappan ( एसी मुगिल चेलप्पन)
Cinematographer ( छायांकन) : K. G. Venkatesh ( के जी वेंकटेस)
Editor ( संपादन) : Shivanandeeswaran ( शिवानंदीश्वरन)
Music ( संगीत) : D. Imman ( डी इम्मान)
Music Label ( म्यूजिक लेबल) : Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd. (सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
Starring ( कलाकार) : Prabhu Deva ( प्रभुदेवा), Nivetha Pethuraj ( निवेथा पेथुराज), J. Mahendran ( जे महेंद्रन), Suresh Menon ( सुरेश मेनन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *