इस शुक्रवार रिलीज होगी सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म, यहां देख पाएंगे फ्री में
इस शुक्रवार रिलीज होगी सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म, यहां देख पाएंगे फ्री में
शिवराज गुर्जर
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को शाम 7:30 बजे ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री संजना संघी नजर आएंगी। अजीब संयोग है कि दिल बेचारा जहां सुशांत की आखिरी फिल्म है वहीं कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली मूवी है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
लेखक जॉन ग्रीन के उपन्यास द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स पर आधारित यह एक इमोशनल फिल्म है, जिसमें दो कैंसर पेशेंट्स को आपस में लव हो जाता है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर और तीन गानें रिलीज किए गए, जिन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है।
यह भी पढ़ें : उषा-श्रवण जैन की फिल्म इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
बता दें कि सुशांत के फेंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही देखना चाहते थे। उन्होंने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का जोरदार विरोध भी किया था, लेकिन फिल्म की हीरोइन संजना संघी की अपील के बाद वे शांत हो गए।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत लिखे हैं, जिन्हें संगीत दिया है ए आर रहमान ने।
रिलीज से पहले सिंगर्स देंगे सुशांत को ट्रिब्यूट
दिल बेचारा की रिलीज से पहले सुशांत को याद करते हुए एक वर्चुअलज म्यूजिक कंसर्ट भी होगा। इस कंसर्ट में संगीतकार एआर रहमान, गायिका श्रेया घोषाल व सुनिधि चौहान, गायक अमिताभ भट्टाचार्य, मोहित चौहान, अरिजीत सिंह, हृदय गट्टानी और जोनिता गांधी उन्हें इमोशनल ट्रिब्यूट देंगे।
यह भी पढ़ें :प्रभास की हीरोइन बनेंगी दीपिका, प्रभास 21 में साथ नजर आएगी यह जोड़ी
Sushant Singh’s last film will be released this Friday, will be able to watch for free here
Shivraj Gurjar
Late actor Sushant Singh’s film Dil Bechara will be released on July 24 at 7:30 pm on the OTT platform Disney Plus Hotstar. Her opposite actress Sanjana Sanghi will be seen in this film. The strange coincidence is that while Dil Bechara is Sushant’s last film, Mukesh Chhabra’s first movie turned from casting director to film director.
It is an emotional film based on author John Green’s novel The Fault in Our Stars, in which two cancer patients fall in love with each other. Recently the trailer of this film and three songs were released, which have received very good response.
Let me tell you that Sushant’s fans wanted to see this film in theaters. He was also strongly opposed to the release of the film on OTT, but he calmed down after the film’s heroine Sanjana Sanghi’s appeal.
The film is produced by Fox Star Studios. Amitabh Bhattacharya has penned the lyrics, composed by AR Rahman.
Singers will give Sushant a tribute before release
There will also be a virtual music concert remembering Sushant before the release of Dil Bechara. In this concert, composers AR Rahman, singers Shreya Ghoshal and Sunidhi Chauhan, singers Amitabh Bhattacharya, Mohit Chauhan, Arijit Singh, Hriday Gattani and Jonita Gandhi will give them emotional tributes.