कई राजस्थानी फिल्मों में खलनायकी के तेवर दिखा चुके करमवीर चौधरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी लगातार सक्रिय बने हुए हैं। वे जल्द ही धारावाहिक ये कैसा इश्क में सरपंच के किरदार में नजर आएंगे। इन दिनों वे पुष्कर एवं आसपास के क्षेत्र में इसकी शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढें : आमिर के पिता के रूप में दिखेंगे कर्मवीर चौधरी
चौधरी ने बताया कि 108 एपिसोड के इस धारावाहिक के निर्माता व निर्देशक प्रिंस खान हैं। यह एक सामाजिक सीरियल है, जिसमें गांव के शिव मंदिर पर एक समारोह आयोजित करने के मामले में दबंगों का पुजारी परिवार पर कहर टूट पड़ता है। यह धारावाहिक मई माह में आनएयर होगा।
बता दें कि करमवीर चौधरी बीरो भात भरण ने आयो, ओढ़ ली चुनरिया, थाने नैणां मैं बसा ल्यूं, माताराणी भटियाणी रो रातीजगो, हिंवड़े स्यूं दूर मत जा, जय मां जोगणियां, पराई बेटी और दंगल जैसी राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
यह भी पढें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
इसके अलावा वे हिंदी फिल्म दंगल में आमिर खान के पिता का रोल निभा चुके हैं। हिंदी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन, हम तुम और शबाना, सुल्तान, डियर जिंदगी जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
यह भी पढें : हीरोइन से गले लगते वक्त कांपने लगा था यह हीरो