लिपलॉक किस वाली पहली हॉट राजस्थानी फिल्म अगस्त में होगी रिलीज
लिपलॉक किस वाली पहली हॉट राजस्थानी फिल्म अगस्त में होगी रिलीज
साढ़े चार महीने से शांत पड़े राजस्थानी सिनेमा में हलचल मचने वाली है। कारण, जल्द ही ऐसी फिल्म आ रही है, जिसके सीन आपको अरे दादा रे कहने को मजबूर कर देंगे।
यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और इसका नाम है राजा री लव स्टोरी। पीएम डूडी व श्वेता सिंह की मुख्य भूमिका वाली यह पहली ऐसी राजस्थानी फिल्म होगी, जिसमें लिपलॉक किसिंग सीन भी दिखेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
बॉलीवुड व अन्य सिनेमा में लिपलॉक सीन कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन राजस्थानी भाषा की किसी फिल्म में अब तक संभवत: ऐसे सीन नहीं दिखाई दिए।
डबल मीनिंग कॉमेडी जरूर कुछ फिल्मों में दिखाई दी पर हॉट सीन पहली बार होंगे।
यह भी पढ़ें : हीरोइन से गले लगते वक्त कांपने लगा था यह हीरो
सुबह गाली के साथ दिन की शुरुआत करने वाले राजस्थानी इस फिल्म को किस रूप में लेंगे यह तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि यह हंगामा जरूर मचाने वाली है। फिर चाहे व पॉजिटिव रूप में हो या निगेटिव रूप में।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
राजा री लव स्टोरी के निर्माता सुरेंद्र कुमावत हैं और निर्देशन किया है पीएमजी ने। कहानी अनिल भूप ने लिखी है और म्यूजिक दिया है कपिल जांगिड़ ने।
फिल्म में पीएम डूडी, श्वेता सिंह, रकु, क्षितिज कुमार, अमन सिंह राठौड़, कुसुम गुप्ता, ओम जाट, संजय चंदेल सोनू सैनी, विनोद पेंटर और दिनेश कौशिक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।