साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे हैं अखिल
नागार्जुन के बेटे की अखिल अक्कीनेनी की नई फिल्म लांच
तुलुगू स्टार अखिल अक्कीनेनी की नई तुलुगू फिल्म आज लांच हुई। बता दें कि अखिल साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
लांचिंग के मौके की फोटोज ट्वीट करते हुए मूवी क्रिटिक एंड बिग एनालिस्ट तरन आदर्श ने लिखा है कि जीएटू पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता बनी वास एवं वासु वर्मा हैं तथा इसका निर्देशन बामारिल्लू भास्कर कर रहे हैं।
इंडियन एवेंजर्स की टीम खड़ी कर रहे हैं रोहित शेट्टी
इस मौके पर सुपर स्टार नागार्जुन भी मौजूद रहे। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है, ऐसे में टेंटेटिव टाइटल अखिल 4 रखा गया है।