राजस्थानी फिल्म ‘टांको भिड़ग्यो’ को दर्शक अब यू ट्यूब पर भी देख सकेंगे। 30 मई 20014 को रिलीज हुई इस फिल्म को हाल ही अपलोड किया गया है। नई फिल्मों में से यू ट्यूब पर आने वाली संभवत: यह दूसरी राजस्थानी फीचर फिल्म है। कुछ दिन पहले ही तांडव को भी यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था। यह अच्छी शुरुआत है। इससे जो दर्शक इन फिल्मों का सिनेमा घर में देखने नही जा पाया वो यहां देख पाएगा।
फिल्म के निर्देशक निशांत भारद्वाज एवं नीर ढिल्लों ने बताया कि यह राजस्थानी भाषा की सबसे बड़े बजट की फिल्म है, जो पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है। ढिल्लों प्रोड्क्शन की इस फिल्म के निर्माता जसबीर ढिल्लों हैं। संगीत इकबाल दरबार ने तैयार किया है, जबकि फिल्म के गीतों को अमन त्रिखा, शादाब अल्तमस साबरी और सुप्रिया पाठक ने अपनी मधुर आवाज में सजाया है। फिल्म में उपासना सिंह, देवेंद्र भगत, सुमनदीप, सचिन चौबे, शांतनु सुरोलिया, नेंसी जोहल (हरकमल प्रीत), युसूफ खुर्रम और प्रमोद पकौड़ी मुख्य भूमिकाओं में है।