घोड़ावत ग्रुप एवं आदित्य काबरा फिल्मस के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म जीवती रे बेटी अब चूरू में भी लगेगी। यहां के श्याम सिनेमा हॉल में 14 नवंबर से यह 4 शो में दिखाई जाएगी। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक एवं अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने अपनी फेसबुक वाल पर दी है।
जीवती रे बेटी 19 सितंबर को रिलीज हुई थी। बेटी बचाने का संदेश देने वाली इस फिल्म का प्रदर्शन प्रथम चरण में झुंझुनूं, सीकर और चिड़ावा में किया गया था। उल्लेखनीय है कि अपनी हर फिल्म की तरह सन्नी अग्रवाल ने इस फिल्म का प्रीमीयर भी जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में किया था।