जयपुर. निर्देशक ललित मलिक की नई राजस्थानी फिल्म का म्यूजिक 24 नवंबर को प्रेस क्लब में रिलीज किया जाएगा।
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर आए मलिक ने बताया कि फिल्म ‘दस्तूर’ की कहानी बचपन में की गई शादी के बाद युवक-युवतियों के जीवन में आने वाली समस्याओं पर केंद्रित है। टीवी पर प्रसारित होने वाले राजस्थानी पृष्ठभूमि पर बने धारावाहिकों और फिल्मों को देखकर राजस्थानी फिल्म बनाने का निश्चय किया। फिल्म की अधिकतर शूटिंग जयपुर व आस-पास के क्षेत्र में की गई है।
फिल्म में बलवीर राठौर, सौरभ भारद्वाज, खुशी राजावत, त्रिलोक नौलखा, ऊषाश्री, संतोष सैनी, मिली शर्मा, मुस्कान, अनिता वार्ष्णेय, खुशाल मीणा, दीपक मीणा और बाल कलाकार आहन खरौतिया, रुचिता प्रमुख भूमिकाओं में है। उदित नारायण, कुमार शानू, साधना सरगम, पामेला जैन, रेखा राव, सोनू कक्कड़, स्वरूप खान और सुमित खत्री ने गीतों को आवाज दी है।