rajasthani film bapuji 2022 : अक्टूबर में शुरू होगी इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग

rajasthani film bapuji 2022 : अक्टूबर में शुरू होगी इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग

rajasthani film bapuji 2022 : अक्टूबर में शुरू होगी इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग

निर्माता रामानुज भुट्टर अपनी नई राजस्थानी फिल्म ( rajasthani film bapuji 2022) बापूजी की शूटिंग अगले महीने शुरू करेंगे। मुंबई युक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग 8 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगी। फिल्मांकन की शुरुआत मुंबई से होगी, लेकिन वहां कुछ हिस्सा शूट करने के बाद बाकी की शूटिंग राजस्थान की विभिन्न लोकेशंस पर की जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन चिंटू माहेश्वरी करेंगे।

बापू जी की कास्ट (rajasthani film bapuji cast) की बात करें तो गजेंद्र चौहान इसमें टाइटल रोल में होंगे। बता दें कि गजेंद्र चौहान कई राजस्थानी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा चुके हैं और अपने अभिनय से यहां के दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं। फिल्म में शिल्पा गांधी, मोनिका माहेश्वरी और रामानुज भुट्टड़ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म के गाने हो चुके हैं रिकॉर्ड

जैसा कि फिल्म के नाम से ही जाहिर है, बापूजी मतलब कि यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। जब पारिवारिक फिल्म है तो गाने तो अच्छे होंगे ही। निर्माता रामानुज भुट्टड़ ने बताया कि इस फिल्म में 5 गाने हैं जो कि काफी अच्छे बन पड़े हैं। गानों में आपको राजस्थानी संस्कृति की झलक हर फ्रेम में नजर आएगी।

गीतों को संगीत से सजाया है म्यूजिक डायरेक्टर धीरज सेन ने। गानों को आवाज दी है फेमस राजस्थानी सिंगर रेखा राव (rajasthani singer rekha rao) सहित अन्य गायकों ने। भुट्टड़ ने बताया कि बहुत जल्द गानों का वीडियो शूट किया जाएगा। फिल्म की रिलीज से पहले गाने मार्केट में उतारे जाएंगे, ताकि फिल्म को लेकर के माहौल बनाया जा सके।

बड़े स्तर पर रिलीज की जाएगी बापूजी

निर्माता रामानुज भट्ट और निर्देशक चिंटू माहेश्वरी ने बताया कि बापूजी फिल्म को राजस्थान में बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा। इसके लिए उनकी टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। फिल्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सबसे ज्यादा प्रमोशन पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि जब फिल्म रिलीज हो तो न केवल लोगों को फिल्म के बारे में पता हो बल्कि उनके मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता भी पैदा हो जाए।

सब कुछ अगर योजना अनुसार रहा तो यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर कुछ हलचल मचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ये शर्तें पूरी करने वाली फिल्म को ही मिलेगा 25 लाख का अनुदान

इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान

Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?

Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी

allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद

Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड

RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच

PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन

rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएंगी फिल्में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *