हिंदी फीचर फिल्म प्रभु महावीर की दिव्य वाणी का मुंबई में हुआ प्रीव्यू
हिंदी फीचर फिल्म प्रभु महावीर की दिव्य वाणी का मुंबई में हुआ प्रीव्यू
मुम्बई इम्पा प्रिव्यू थिएटर में सुमन विनय कोठारी कृत हिंदी फीचर फिल्म *प्रभु महावीर की दिव्यवाणी* का प्रिव्यू किया गया । बी एस बी फ़िल्मस के बैनर तले बनी इस फ़िल्म का निर्देशन उषा श्रवण जैन ने किया है ।
इस फ़िल्म के भजनों को उषा जैन , पामेला जैन ,दिलबर हुसैन , मनीष त्रिपाठी ने अपनी आवाज दी है ।जिसे उषा जैन ने संगीत से व अमोल डांगी ने संगीत संयोजन से सजाया है ।
इस फ़िल्म में लगभग 800 कलाकारों ने काम किया है इस 2 घंटे 37 मिनिट की फ़िल्म में 23 कहानिया है ।आज प्रिव्यू में युगराज जी जैन ,सुधाकर जी शर्मा राजेन्द्र गुप्ता , अमन जी , मोहन लाल यू जैन , सुमन कोठारी ,महक कोठारी निपुन डागा व टेक्नीकल टीम उपस्थित रही।