अगले महीने शुरू होगी इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग
अगले महीने शुरू होगी इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग
निर्देशक जोड़ी उषा श्रवण जैन जल्द ही एक राजस्थानी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है परिवार में होवे प्यार।
हिन्द पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग नवंबर के प्रथम सप्ताह से बिजोवा में होगी।
उषा श्रवण जैन ने यह जानकारी गुरुवार को बिजोवा में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस फ़िल्म के निर्माता कवि युगराज जैन हैं। इस दौरान फिल्म के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।