Majo Aa Gayo Movie की हाउसफुल शो के साथ सेकंड वीक में एंट्री
Majo Aa Gayo Movie : राजस्थानी फिल्मों को दर्शक नहीं मिलते, यह बात अब पुरानी हो चली है। मजो आ गयो फिल्म को मिल रहे पब्लिक रिस्पांस से तो यही लगता है। डायरेक्टर लखविंदर सिंह और निर्माता एनके मित्तल की यह फिल्म कोटा के लोगों को खूब पसंद आ रही है, खास करके यूथ को। यही कारण है कि फिल्म के पहले शो की तरह लास्ट शो भी हाउसफुल रहा। लोगों से मिल रहे इस प्यार को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म यहां पर सेकंड वीक में भी लगाए रखी है। यहां गोल्ड सिनेमा में हाउसफुल शो के साथ मजो आ गयो ने सेकंड वीक में एंट्री मार ली है।
Majo Aa Gayo Movie में चल गया 6 हीरो और हीरोइनों का जादू
बता दें कि मजो आ गयो कॉमेडी फिल्म है। खास बात यह है कि इसमें राजस्थान के कॉमेडी किंग माने जाने वाले पन्या सेपट लीड रोल में हैं। अपने फुल टू नाड़े वाले अवतार में, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्में मैं पन्या सेपट के साथ शकूर खान, निशांत वर्मा, पवन शर्मा, सुरेश चौहान, वकार अहमद भी धमाल मचा रहे हैं। फिल्म में हीरोइनों की भी एक पूरी फौज है मराठी फिल्मों की सुपरस्टार दीप्ति धोत्रे पन्या सेपट के ऑपोजिट हैं। नीलम पंवार, मोनिका रावन, नीलम टिकियानी, राखी शर्मा और नेहा फुल ग्लैमरस अवतार में मौजूद हैं।
नेहा श्री आइटम सॉन्ग में मचा रहीं धमाल
राजस्थानी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री नेहा श्री मजो आ गयो में एक जबरदस्त रूप में शामिल हैं। ‘टच कर ले तू म्हारा बदन ने, जवानी जाग जावे ली’ बोल वाले आइटम सॉन्ग में यूथ को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं। उनका यह रूप युवाओं को खूब भा रहा है। बता दें कि नेहा श्री भोजपुरी फिल्मों की टॉप टेन एक्ट्रेस में शुमार हैं।
Majo Aa Gayo Movie में गानों पर सिनेमा हॉल में नाच रहा यूथ
इस फिल्म में गानों पर भी स्पेशल काम किया गया है। इस मूवी में पहली बार ऐसे गानों को शामिल किया गया है जो डीजे पर बजने वाले हैं। फिल्म में पर्दे पर जब भी गाने आते हैं तो यूथ साथ में नाचने लगता है। डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने सिनेमा हॉल में नाचते हुए युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं। इन वीडियोज में साफ लग रहा है कि यूथ को गाने काफी पसंद आ रहे हैं, खासकर ले नाच मारी भायली और फिल्म का टाइटल सॉन्ग मजो आ गयो।
यूथ के बीच में जाकर कर रहे प्रमोशन
फिल्म के हीरो दीपक मीणा और शकूर खान व अन्य कलाकार लगातार पब्लिक के बीच में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। डायरेक्टर लखविंदर सिंह आर्टिस्टों के कोटा के कोचिंग सेंटर्स में यूथ से मिलकर अपनी फिल्म के बारे में बता रहे हैं। पन्या सेपट की पॉपुलर छवि का भी फिल्म को फायदा मिल रहा है। साथ ही लखविंदर सिंह और एनके मित्तल भी एक के बाद एक फिल्म देने के चलते राजस्थान में फिल्म मेकिंग में एक जाना माना नाम बन गए हैं। ऐसे में उनकी भी पब्लिक में एक पकड़ बन गई है, जिसका फायदा उन्हें इस फिल्म में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच