Rajasthani Bahubali का 30 जनवरी को होगा प्रीमियर
शिवराज गुर्जर
Rajasthani Bahubali Poster Launch : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने निवास पर राजस्थानी फिल्म राजस्थानी बाहुबली का पोस्टर लाॅन्च किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी, निर्माता अजय तिवारी, अिभनेता अमिताभ, एडिटर शैलेंद्र अग्रवाल और अतुल मिश्रा मौजूद रहे।
निर्देशक विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिल्म के बारे मेंे पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मूवी गांधी जी के अहिंसा वाले रास्ते की पैरवी करने के साथ ही राजस्थान की सबसे बड़ी संपदा पानी को बचाने का संदेश देती है।
मूवी में बताया गया है कि कि अपने परिवार का खात्मा कर दिए जाने से गुस्साए युवक को बाबा बालेश्वर दयाल गांधी जी के अहिंसा वाले रास्ते पर डाल कर एक ऐसा काम करने की प्रेरणा देते हैं कि वह सच्चा बाहुबली बनकर उभरता है।
फिल्म में महाराणा प्रताप और आदिवासी राणा पुंजा के शौर्य का भी जबरदस्त तरीके से वर्णन किया गया है।
Rajasthani Bahubali RELEASE DATE : इस दिन होगी मूवी रिलीज
निर्माता अजय तिवारी ने बताया कि राजस्थानी बाहुबली फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही घोषित कर दी जाएगी, लेकिन इससे पहले इसका प्रीमियर शो रखा गया है। प्रीमियर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को किया जाएगा।
फिल्म की रिलीज की पूरी तैयारी कर ली गई है, जैसे ही सिनेमा हॉल लॉक होते हैंं डेट अनाउंस कर दी जाएगी।
Rajasthani Bahubali CAST : कास्ट एंड क्रू
फिल्म में अिमताभ तिवारी, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, संगीता शर्मा, परी और वाणी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। फिल्म में राजस्थान की कई अनछुई लोकेशंस देखने को मिलेगी।
फिल्म का संपादन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया है। संगीत निर्देशन निजाम भाई का है। गीत विपिन तिवारी के हैं। कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद निर्देशक विपिन तिवारी ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Bai Chali sasriye rajasthani film
RRR और KGF 2 से बड़ी है हिंदी में कांतारा की सफलता
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच