गायक राजा हसन अब अभिनय में भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। वे राजस्थानी फिल्म मरुधर म्हारो घर से डेब्यू करने जा रहे हैं। रास मोशन पिक्चर्स एंड बीकाजी ग्रुप की इस फिल्म का का निर्देशन निलेश मलकार ने किया है।
हसन ने बताया कि इस फिल्म में राजस्थानी संस्कृति की झलक मिलेगी। इसमें एंटरटेनमेंट के साथ ही कॉमेडी का भी जोरदार तड़का है। फिल्म की हीरोइन कैटरीना काजकुश है। स्क्रीन प्ले मुशाहिद हुसैन पाशा एवं तौकीर आलम ने लिखा है।
राजा हसन द्वारा लिखे व संगीतबद्ध किए गीतों को शंकर महादेवन, रूपकुमार राठौड़, राजा हसन, सुनिधि चौहान, रवींद्र उपाध्याय, स्वरूप खान, प्रज्ञा सौढानी एवं समीरा कोप्पीकर ने गाया है। फिल्म की सारी शूटिंग बीकानेर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में की गई है।