मोबाइल से बनाई फिल्म दिला सकती है बड़ा चांस

मोबाइल से बनाई एक मिनट की फिल्म दिला सकती है बड़ा चांस,

चयनित फिल्म को साजिद नाडियावाला, आनंद एल रॉय, एकता कपूर, नितेश तिवारी व दिनेश विजन करेंगे प्रेजेंट

मोबाइल से बनाई एक मिनट की फिल्म दिला सकती है बड़ा चांस

मोबाइल से बनाई एक मिनट की फिल्म दिला सकती है बड़ा चांस

बॉलीवुड के पांच फेमस फिल्म मेकर्स साजिद नाडियावाला ( #SajidNadiadwala) , आनंद एल रॉय ( #AanandLRai ), एकता कपूर ( #EktaKapoor ), नितेश तिवारी ( #NiteshTiwari ) व दिनेश विजन ( #DineshVijan ) एक नई शुरुआत ‘इंडिया लेट्स मेक ए फिल्म’ ( #IndiaLetsMakeAFilm ) के लिए एक साथ आए है। यह एक तरह से फिल्म मैकिंग प्रतियोगिता है, जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक घर पर रहते हुए एक मिनट की फिल्म मोबाइल से शूट करके उन्हें भेज सकता है। बेस्ट फिल्म को ये पांचों फिल्म मेकर प्रेजेंट करेंगे, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

निर्माता-निर्देशक करण जौहर(
#KaranJohar ) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। करण जौहर द्वारा ट्वीट किए गए मुकेश छाबड़ा कास्टिंग एजेंसी के पोस्टर के अनुसार फिल्म गुड साइड ऑफ कवारेंटाइन, हम होंगे कामयाब, इंटरेस्टिंग/इनोवेटिव लॉक डाउन स्टोरीज, लेट्स फॉलो द सेफ्टी नॉर्मस, हेल्प, केयर एंड कनेक्शन इन लॉक डाउन और
थैंक यू अवर फ्रंटलाइन हीरोइज में से किसी एक सब्जेक्ट पर बेस्ड होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

इच्छुक व्यक्ति 21 अप्रेल तक दिए गए विषयों में से किसी पर भी फिल्म बनाकर inspiringfilms@mcc.in पर ईमेल कर सकता है।

मोबाइल से बनाई फिल्म दिला सकती है बड़ा चांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *