नेहा श्री ने जयपुर में लिया घर, कहा-मैंने जो किया अपने दम पर किया
नेहा श्री ने जयपुर में लिया घर, कहा-मैंने जो किया अपने दम पर किया
राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा श्री ने जयपुर में अपना घर ले लिया है । शूटिंग की वजह से उनका ज्यादातर वक्त राजस्थान खासकर जयपुर में गुजरता है। ऐसे में वे अपनी मां को पूरा समय नहीं दे पातीं थीं। जयपुर मैं घर लेने के बाद वह मां को अपने साथ रख पाएंगी और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगी।
यह खुशी अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर की है साथ ही उन्होंने अपनी पीड़ा भी शेयर की है। नेहा श्री ने अपनी वॉल पर लिखा है-
‘आप सबके प्यार और आशीर्वाद से मैंने जयपुर में अपना घर ले लिया है बहुत से लोग शामिल है जिन्होंने पूरी पुरी पुरी कोशिश की मेरी रजिस्ट्री ना हो पाये, लकिन आप सब की दुआ और आशीर्वाद काम आया कुछ लोगों ने तो कमीशन भी ली भाई …….दोस्त गॉडफादर बन कर सिर्फ रिश्तों का मजाक बनाते है…….
अपने आप को भगवान समझते है
यह सब मैं इस लिए लिख रही हूँ ताकि मार्किट मे कोई बोले की नेहा श्री को घर मैंने दिलाया है तो आप सब को पता हो कि नेहा श्री आज जो कुछ भी सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत और आप के प्यार की वजह से है… ।
नेहाश्री ने बताया कि राजस्थानी सिनेमा ने उनको एक अलग पहचान दी है, इसलिए वे राजस्थान और राजस्थानी सिनेमा से दिल से जुड़ी हुई हैं। अब वह एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी उतर गई हैं। उनका कहना है कि राजस्थानी सिनेमा उनकी प्राथमिकता है।
बता दें कि नेहा श्री ने राजस्थानी में माटी का लाल मीणा गुर्जर, भंवरी, हुकुम, तांडव, मजो आ गयो और कजराली नखराली जैसी फिल्मों में काम किया है । भोजपुरी में भी नेहा श्री टाॅप टेन एक्ट्रेस में आती हैं। उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े स्टार जैसे रवि किशन, खेसारी लाल यादव, कल्लू के साथ काम किया है।