प्रोड्यूसर अनीता पेशवानी और अफजल गौरी की नई राजस्थानी फिल्म का मुहूर्त आज
प्रोड्यूसर डॉ अनीता पेशवानी और अफजल गौरी ने नई राजस्थानी फिल्म मन्ने सुहागन बना दयो अनाउंस की है, जिसका 6 दिसंबर को अलका याग्निक के मुंबई स्थित स्टूडियो में मुहूर्त किया जाएगा।फिल्म का निर्देशन निक्की बत्रा करेंगे।
By Shivraj Gujar
लॉकडाउन के चलते एकदम ठंडी पड़ी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में फिर से थोड़ी गर्मी आने लगी है।कुछ फिल्में जो बनकर तैयार हैं उनको रिलीज करने की तैयारियां होने लगी हैं, वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही नई फिल्मों की घोषणाएं भी होने लगी हैं ।
प्रोड्यूसर डॉ अनीता पेशवानी और अफजल गौरी ने नई राजस्थानी फिल्म मन्ने सुहागन बना दयो अनाउंस की है, जिसका 6 दिसंबर को अलका याग्निक के मुंबई स्थित स्टूडियो में मुहूर्त किया जाएगा।फिल्म का निर्देशन निक्की बत्रा करेंगे।
डॉ अनीता पेशवानी ने बताया कि फिल्म को मनोज प्रसाद ने लिखा है । संगीत अली गनी का है ड्रेस डिजाइन एकता गुप्ता करेंगी। मेकअप अकरम हाशमी का होगा और आर्ट डायरेक्शन का जिम्मा चेतन चुदासमा संभालेंगे।
फिल्म में अफजल गौरी, कृष्णा इंदू, महिमा सिंह, रेशमा बारी, निशा मैनेजेस, करण सोनी, अमरजीत सिंह गिल और सरगम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें :
Rajasthani movie Bahubali की शूटिंग सांगानेर में हुई, अमिताभ ने भेदा लक्ष्य
Zombie Reddy Teaser Out, Samantha Akkineni released