Rajasthani Film Majo Aa Gayo : अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगी फिल्म, प्रमोशन शुरू
Rajasthani Film Majo Aa Gayo : कोविड के समय से शांत पड़े राजस्थानी सिनेमा में भी अब हलचल होने लगी है। बहुत जल्द एक राजस्थानी फिल्म रिलीज होने जा रही है मजो आ गयो। यह मूवी अक्टूबर के फर्स्ट वीक में सिनेमाघरों में पहुंचेगी। खास बात यह है कि यह एक कॉमेडी मूवी है और इसमें राजस्थान के फेमस कॉमेडियन पन्या सेपट के नाम से जाने जाने वाले दीपक मीणा लीड रोल में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब पन्या सेपट बड़े पर्दे पर अपने उसी रूप में नजर आएंगे, जिसमें लोग उन्हें पसंद करते हैं।
एनके मित्तल फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का डायरेक्शन लखविंदर सिंह ने किया है और इसके निर्माता हैं एनके मित्तल। पिछले दिनों इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे यू ट्यूब पर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। लखविंदर सिंह ने बताया कि फिल्म अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिलीज करने जा रहे हैं। इसके लिए उनकी टीम ने प्रमोशन शुरू कर दिया है। शुरुआत कोटा से कर रहे हैं, इसके बाद जयपुर व राजस्थान के अन्य शहरों में फिल्म रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा क यह हमारी राजस्थानी सनेमा को फिर से खड़ा करने की कोशिश है। उम्मीद है मजो आ गयो इसमें खरी उतरेगी। यह फुल एंटरटेनमेंट मूवी है जो लोगों को जरूर पसंद आएगी।
फिल्म के डायलॉग शिवराज गुर्जर व ललित राज सैनी ने लिखे हैं। नृत्य निर्देशन नटराज का हैं और डीओपी उत्पल पी दास हैं। फिल्म में दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट, शकूर खान, निशांत वर्मा, पवन शर्मा, सुरेश चौहान, वकार अहमद, सिकंदर चौहान, दीप्ति धोत्रे, नीलम पंवार, मोनिका रावण, नीलम टिकियानी, राखी शर्मा, नेहा कार्तिक सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच
PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन